मुंबई। उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक और प्रदेश के सभी जनपदों में उद्योगपति एवं व्यापारियों की सुख सुविधा के लिए जरूरी जतन कर रहे हैं वही प्रदेश के बाहर देश के अलग-अलग राज्यों तथा विदेश में भी अपने तेज तर्रार होनहार आईएएस अधिकारियों को अलग अलग राज्यों में भेज रहे ताकि वो बड़े-बड़े उद्योगपतियों को उत्तर प्रदेश के विकास गाथा से अवगत कराते हुए उनको बताएं कि अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर गुरुवार को मथुरा के पूर्व नगर आयुक्त इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ शशांक चौधरी ने जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित सेमिनार में गार्टेक्स टेक्सप्रोसेस इंडिया 2025 में उत्तर प्रदेश की गतिशील विकास कहानी के बारे में विस्तृत ढंग से बिंदुवार समझाया।
इन्वेस्ट यूपी केअपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने उद्योगपतियों को अवगत कराया कि 3 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और 9 प्रतिशत राज्य जीडीपी वृद्धि के साथ, यूपी एक शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। बनारस से लखनऊ तक राज्य की समृद्ध कपड़ा विरासत पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने यूपी के रणनीतिक लाभ, नवाचार-संचालित कपड़ा नीति और लखनऊ में पीएम मित्र मेगा परियोजना पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि व्यापार करने में आसानी और एकल-खिड़की अनुमोदन प्रणाली के लिए जाना जाने वाला यूपी परिवर्तनकारी विकास के लिए तैयार है। अंत में उन्होंने निवेशकों को बेजोड़ अवसरों का पता लगाने और भारत की कपड़ा बिजलीघर बनने की दिशा में यूपी की यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
आई ए एस शशांक चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में निवेश करने के लिए उद्योगपति तत्पर है, संभवत इस साल के अंत में निवेश महाकुंभ का आयोजन हो सकता है।