मथुरा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह से मिला और 5 जून को होने वाले गंगा दशहरा की व्यवस्थाओं के संबंध में उनको ज्ञापन सौपा ।
जिलाधिकारी ने 5 जून से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की बात कही और। जिलाधिकारी ने बताया कि 22 जून को गंगा दशहरा की व्यवस्थाओं के संबंध में एक बैठक की जा रही है इसमें परिषद का प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष संजय चतुर्वेदी एल्पाइन संजय चतुर्वेदी मंत्री नीरज चतुर्वेदी मंत्री संजीव चतुर्वेदी एड.गोपाल चतुर्वेदी एड. आदि उपस्थित रहे।