मथुरा। भैंस बहोरा व्यवसायी समिति द्वारा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की कोर कमेटी को बुलाकर नाले की दुर्दशा एवं विद्युत के बॉक्स जो खुले हुए दिखाएं। विद्युत बॉक्स खुला होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है नाले की सफाई न होने की वजह से दुकानदारों को बदबू भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं नाले की गंदगी एवं कीचड़ न निकालने की वजह से यहां के व्यापारियों को नारकीय जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा मौके पर मुआयना करने के बाद नगर निगम से आग्रह किया कि नाले की अति शीघ्र सफाई कराकर सिल्ट निकलवाई जाए एवं नाले को अंडरग्राउंड कराया जावे ताकि भविष्य में बीमारी का प्रकोप न हो सके।
मौके पर मुआयना करने वाले में सुनील अग्रवाल अध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र खत्री महामंत्री शशि भानु गर्ग महामंत्री सुनील साहनी संयुक्त महामंत्री श्रीभगवान चतुर्वेदी राज नारायण गोड महेश खंडेलवाल एवं भैंस बहोरा व्यवसायी समिति के रोहित चतुर्वेदी रवि अग्रवाल मनीष अग्रवाल श्याम शर्मा संजीव अग्रवाल पंकज चतुर्वेदी विश्वनाथ सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित थे।