मथुरा। महानगर की बीएसए की पुलिया पर रेलवे विभाग द्वारा अवरुद्ध किए गए नाले पर चल रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण शनिवार को नवागत नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि आगामी समय में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और आमजन को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मुख्य अभियंता (सिविल) अमरेंद्र गौतम नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग तथा गैराज प्रभारी राजेश यादव भी उपस्थित रहे।