लखनऊ । यूपी में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। योगी सरकार ने तीन आईएएस अफसरों के अलावा 51 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार से एसीईओ इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त पदभार वापस ले लिया गया है। उनकी जगह मथुरा के नगर आयुक्त शशांक चौधरी को ACEO इन्वेस्ट यूपी बनाया गया है। दो अन्य आईएएस अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में पीसीएस अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।