मथुरा। अवैध खनन की सूचना मिलते ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल ने अवैध मिट्टी खनन करते हुए 3 ट्रक को सीज किया है । उन्होंने बताया 14/15 मई की रात को अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी।
उक्त सूचना के आधार पर उप जिलाधिकारी सदर निशा ग्रेवाल एवं तहसीलदार सदर सौरभ यादव ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करनावल में 3 ट्रक को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा । उप जिलाधिकारी ने बताया है कि सभी ट्रकों का खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा चालान किया गया है तथा संबंधित के विरुद्ध थाना रिफाइनरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस कार्यवाही से अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है।