वृंदावन। जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री की पहल पर प्रत्येक मंगलवार को शुरू किए गए संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा वृंदावन जोन कार्यालय में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गयी वही भूतेश्वर स्थित नगर निगम कार्यालय में अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नगर आयुक्त द्वारा सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कुल 14 शिकायत प्राप्त हुयी जिनमें से 8 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया शेष लंबित 6 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दर्ज शिकायतो का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए ।
जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त चंद्र प्रकाश पाठक राकेश कुमार त्यागी सहायक नगर आयुक्त श्रीमती कल्पना सिंह चौहान अनुज कौशिक अमरेन्द्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियंता, मौ. अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल एवं डा. गोपाल गर्ग नगर स्वास्थ्य राम कैलाश अधिशासी अभियंता जल आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।