मथुरा। महानगर में बी.एस.ए. काॅलेज पुलिया से लेकर भूतेश्वर अण्डरपास तक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कराये जा रहे रेलवे लाइन विस्तार कार्य पर मथुरा वृंदावन नगर निगम के आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए रेलवे अधिकारियों से कहा है कि कार्य में शिथिलता के कारण बारिश के दौरान जल भराव से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, तत्काल कार्य पूरा नहीं हुआ तो जनहित में कानूनी कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा रेलवे विभाग के अधिशासी अभियंता से डायवर्ट किये गये नाले को पुनः जल्द से जल्द मुख्य नाले में जोड़े जाने हेतु कहा गया जिस पर अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि शीघ्र अतिशीघ्र कार्य पूर्ण कराकर नाले को पुनः स्थिति में कर दिया जायेगा। मौके पर रेलवे लाइन विस्तार का कार्य कर रही फर्म को भी नगर आयुक्त द्वारा तीव्र गति से कार्य पूर्ण कराये जाने को लेकर कड़ी डांट लगाई ।
इसके उपरान्त नगर आयुक्त ने बी.एस.ए. काॅलेज पुलिया से लेकर भूतेश्वर अण्डरपास तक सघन रूप से सम्पूर्ण मार्ग का निरीक्षण करते हुए सभी प्रकार के स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटवाया । यहाँ नालों पर स्लैब लगी हुयी थी उनको कुछ-कुछ अन्तराल पर स्लैब हटाकर/तोड़कर नाले की सफाई कराये कराई । नगर आयुक्त ने नाले में बांस डालकर गहराई एवं सिल्ट की जांच की । बी.एस.ए. काॅलेज पर रोड पर नगर आयुक्त ने सभी प्रतिष्ठान संचालकों को चेतावनी दी कि अपने प्रतिष्ठान के आगे सामान रखकर एवं वाहन खड़ा कर अतिक्रमण न किया जाये अन्यथा की स्थिति में जब्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ जुर्माने की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. गोपाल गर्ग महाप्रबंधक जल मौ. अनवर ख्वाजा प्रभारी मुख्य अभियंता अमरेन्द्र गौतम अवर अभियंता सिविल मुनिदेव अवर अभियंता प्रतिभा ओझा जल मुख्य सफाई निरीक्षक मुकेश शर्मा सफाई निरीक्षक विपिन सिंह प्रवर्तन दल टीम के अलावा पार्षद प्रतिनिधि तिलकवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे ।