गोवर्धन । गिरिराज तलहटी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 दर्जन से अधिक बंदरों की एयर गन से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। धार्मिक नगरी में बंदरों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बंदरों के शव कब्जे में लिए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला गिरिराज पर्वत किनारे गोविंद कुंड पर एक दर्जन से अधिक बंदरों की निर्मम हत्या कर दी। यहां मृत पड़े बंदरों के शरीर पर एयर गन की गोली के जख्म मिले हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बंदरों के शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। हालांकि ग्रामीणों के मुताबिक, गोविंद कुंड के समीप जानकी दास आश्रम में रहने वाले विदेशी नागरिक ने बंदरों पर एयर गन से प्रहार कर हत्या करने का आरोप है। वहीं एसपी ग्रामीण त्रिगुण विसेन का कहना है कि बंदरों के शव कब्जे में लिए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण स्पष्ट होने पर अग्रिम विधि कार्रवाई की जाएगी।
गिरिराज तलहटी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि बेजुबान जानवर की हत्या करके क्या साबित किया जाना है? आखिर इन बंदरों की क्या गलती थी जो उन्हें इस बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया। गौरतलब है कि बंदरों को भगवान हनुमान से जोड़कर देखा जाता है, ऐसे में बंदरों की हत्या का मामला धार्मिक रूप से भी तूल पकड़ सकता है। इस मामले से पूरे इलाके में रोष है और लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।