मथुरा । व्यापारी नेता हेमेंद्र हत्याकांड के मामले में जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा घटित अधिकारियों की समिति ने आज स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई है। अपर जिला अधिकारी (वित्त) योगानंद पांडे मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण सचिव अरविंद द्विवेदी जॉइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिला अधिकारी सदर IAS निशा ग्रेवाल सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी एवं के साथ तहसीलदार सदर तहसीलदार गोवर्धन ने बारीकी से एक एक बिंदु की जांच की। इस दौरान चार लेखपालों की टीम ने जमीन की नापतोल की। टीम ने इस जमीन के संबंध में खरीद फरोख्त करने वाले सभी बेनामों को भी देखा। उप जिलाधिकारी निशा ग्रेवाल के अनुसार जमीन की नापतोल स्थलीय निरीक्षण के अलावा मृतक व्यापारी द्वारा दिए गए सभी प्रार्थना पत्रों पर भी समीक्षा की जा रही है। उक्त समिति संभवत आज देर सांय जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर देगी।