मथुरा। जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता की आहूत की गयी जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 अन्तर्गत ओ.डी.एफ.प्लस मॉडल ग्राम पंचायतो में स्वच्छता पर चर्चा हुयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घर के बाहर मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी का स्लोगन बोरी पर चस्पा करते हुये बोरी लगायी जाये तथा प्लास्टिक को बोरी में डाला जाये। तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी-मजदूर लगाकर प्रत्येक माह उस प्लास्टि का एकत्रीकरण उसका निष्पादन करे । इस अभियान की प्रदेश एवं देश स्तर पर भी प्रंशसा की गयी है। अभियान के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के संकलन और निस्तारण की यह प्रक्रिया चलायी जाये। प्रत्येक माह 20 से 25 तारीक तक सभी घरों पर टांगे गये बोरे में से प्लास्टिक का एकत्रीकरण कराया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा अवगत कराया गया कि कूडे में सर्वाधिक मात्रा की प्लास्टिक ही होती है जिसका प्रबन्धन ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन में होना चाहिए जो नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने “प्लास्टिक मुक्त-बृज की रज” अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड से चिन्हित मॉडल 05 ग्राम पंचायतों को खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि को गोद दिलाने एवं अभियान हेतु प्रधान / सचिवों का उन्मुखीकरण कराने के निर्देश दिये गये। जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं सचिवों का 01 दिवसीय उन्मुखीकण कराया जाये। पंचायत सहायकों व सफाई कर्मचारियों का उन्मुखीकरण जिला पंचायतराज अधिकारी करें।
जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त पंचायत सचिवालय सामुदायिक शौचालयों का सत्यापन कराया जा रहा है।