मथुरा। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर बृज कला केन्द्र ऑडिटोरियम मसानी तिराहा स्थित चमेली देवी स्कूल के सामने भाजपा महानगर द्वारा भव्य सम्मान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष हरीशंकर ‘राजू’ यादव ने की जबकि संयोजन पर्व महापौर डॉ. मुकेश आर्य बंधु द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने बाबा साहब अंबेडकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पित कर किया ।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आज पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) हितैषी बनने का नाटक कर रही हैजबकि सच्चाई यह है कि इसी पार्टी के नेताओं ने दलितों के सबसे बड़े नेता मायावती का गेस्ट हाउस कांड में अपमान किया था। उन्होंने याद दिलाया कि उस वक्त भाजपा नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने अपनी जान की बाजी लगाकर मायावती की रक्षा की थी। मौर्य ने कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंटा और ‘इंदिरा इज इंडिया, इंडिया इज इंदिरा’ जैसे नारे दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के लिए संविधान में 70 बार संशोधन किए जबकि भाजपा ने केवल 8 बार संशोधन किए हैं वह भी गरीबों महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकार सुनिश्चित करने के लिए। कांग्रेस और सपा की नीतियाँ हमेशा दलित विरोधी रही हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने सामाजिक न्याय की जो मशाल जलाई थी उसे आज भाजपा ने सच्चे अर्थों में आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
कोरी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने वर्षों तक दलित समाज को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन उनके सामाजिक उत्थान के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि आज अनपढ़, महिला, बुजुर्ग और युवा को वोट देने का अधिकार है तो वह बाबा साहब की देन है। भाजपा महानगर अध्यक्ष हरीशंकर ‘राजू’ यादव ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष पद तक पहुंच सकता है।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, विधायक मेघश्याम ठाकुर, राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, चेतन स्वरूप पाराशर संजय शर्मा श्याम शर्मा रामकिशन पाठक हरिओम शर्मा अंकुर अग्रवाल प्रमोद बंसल ज्ञानेंद्र राणा दीपक गोला नितिन चतुर्वेदी बादल शर्मा लोकेश तायल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।