मथुरा। स्थानीय एक होटल में नर्सिंग होम एसो. की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । डा. अशोक अग्रवाल एंव डा. आर. के. चतुर्वेदी ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे डा. एस.बी. अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एंव डा. ज्योति अग्रवाल को सचिव चुना गया है। डा. वर्षा तिवारी को साईटिफिक सचिव, डा. मानसी अग्रवाल एंव डा. शैफाली वार्ष्णेय को कल्चरल सचिव चुना गया। डा. विश्वेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष एवं डा. गुलशन को प्रेसींडेट इलेक्ट्रेट एंव डा. संजय गुप्ता को वाईस प्रेसीडेट के लिए चुना गया।
कार्यक्रम का शुभांरभ में पुराने सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया एंव पुरानी कार्यकारिणी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एंव उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की गयी।
इस अवसर पर डा. डी. पी. गोयल, डा. बी. एम. गुप्ता, डा. अवधेश अग्रवाल, डा. बिजेन्द्र तिवारी, डा. अनिल चौहान, डा. योगेश अग्रवालआदि मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन डा. ललित वार्ष्णेय ने किया। अन्त में डा.आर. के. गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।