मथुरा । महानगर के डीग ग्रेट क्षेत्र स्थित हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जन्मोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी अनिल शर्मा ने बताया गत दिन बुधवार को यमुना पूजन एवं कलश शोभायात्रा के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया । गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे श्रीजी म्यूजिकल ग्रुप एवं जागरण पार्टी के द्वारा अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। 11 अप्रैल शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे तक अखंड रामायण पाठ का समापन हो जाएगा तथा दोपहर दोपहर 1:00 बजे से ब्राह्मण भोजन का आयोजन किया जाएगा। 12 अप्रैल श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिर में सांय 4:30 बजे से आकर्षक फूल बंगला व विशाल छप्पन भोग का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग वरिष्ठ भाजपा नेता राधा किशन खंडेलवाल एड भाजपा के महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल एडवोकेट महेश चंद्र अग्रवाल एडवोकेट पेड़ा वाले होंगे।