मथुरा। मथुरा वृंदावन महानगर के संबंध में विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाली सांसद हेमा मालिनी ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि शासन स्तर पर कोई भी विशेष प्रस्ताव भेजा जाए तो वह उनके माध्यम से प्रेषित किया जाए तथा वर्तमान समय में कोई भी प्रस्ताव शासन में लंबित हो तो उनको बताएं ताकि वह सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संवाद कर प्रस्ताव को स्वीकृति दिला सके।
सांसद हेमा मालिनी सोमवार को नगर निगम के भूतेश्वर क्षेत्र स्थित नव निर्मित मुख्य कार्यालय पहुंची। वहां उनका नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बुके देकर स्वागत किया। नगर आयुक्त श्री चौधरी ने सांसद को समूचे कार्यालय का भ्रमण कराया और उन्हें जानकारी दी।
निगम कार्यालय की भव्यता देख सांसद ने प्रसन्नता व्यक्त हुए कहा कि साफ सफाई और मेंटेनेंस पर निरंतर फोकस रखा जाए ताकि कार्यालय की सुंदरता स्थाई बनी रहे।
सांसद हेमा मालिनी द्वारा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के भूतेश्वर स्थित नवीन भवन कार्यालय का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा उनको नवीन भवन कार्यालय के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
नगर आयुक्त ने नगर निगम मथुरा-वृन्दावन द्वारा किये गये कार्य एवं भविष्य में कराये जाने वाले कार्यों को पी0पी0टी0 के माध्यम बताया गया। इस दौरान सांसद से मथुरा में ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के क्षेत्र में सुधार की संभावनाओं पर चर्चा की गयी। मथुरा को राष्ट्रीय श्रेष्ठ प्रथाओं के अनुरूप लाने तथा स्वच्छता और सेवा वितरण को सुदृढ करने हेतु भविष्य की कार्ययोजना पर भी विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। वार्ता के दौरान सांसद द्वारा नगर निगम के कार्यों की सराहना की और शहर के विकास के लिये समर्थन देने का आश्वासन दिया गया।