खेलन गौड़ ने प्रसिद्ध कलाकारों का चुनरी व फूल माला पहनाकर किया स्वागत
महेश किंग और राजपाल ठेकेदार ने सामूहिक से फीताकाट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गोवर्धन। कस्वा राधाकुण्ड के श्री केदार धाम कॉलोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रंगा रंग कार्यक्रम में मुस्कान बेबी एंड पार्टी के प्रसिद्ध कलाकारों ने मनमोहिक प्रस्तुति देकर समां बाध दिया। कार्यक्रम का आनंद लेते हुए दर्शकों ने तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ठा. महेश कुमार किंग प्रमुख समाजसेवी बसोंती प. राजाराम शास्त्री देवीसिंह पटेल प्रधान कुंजेरा मोहन सिंह नेता व कु. राजपाल ठाकुर ऊर्फ रज्जो ठेकेदार ने सामूहिक रूप से फीता काट कर किया ।
रंगा रंग कार्यक्रम में आईं मुस्कान बेबी एंड पार्टी के प्रसिद्ध डांसर मुश्कान बेबी ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए खूब मनोरंजन कराया। वहीं ज्योति यादव डिम्पल चौधरी कशिश चौधरी व शगुन चौधरी ने विभिन्न गानों पर डांस कर माहौल गर्म कर जमकर नृत्य किया जिसमें राधाकुण्ड कुंजेरा कोहनई बसोंती मुखराई जुलहेंदी आदि गाँव के सैकड़ों लोगों ने रातभर रंगा रंग कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। पंडित खेलन गुरु ने समस्त कलाकारों एवं अतिथियों का पटका व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस अवसर चंद्रप्रकाश शर्मा उमाशंकर व्यास भरतपुरिया संयोजक विष्णु शास्त्री विद्वान अमर सिंह ठाकुर टिल्लू मुनीम डॉ. हरस्वरूप यदुवंशी विजय सिंह चौधरी राधे ठाकुर पप्पा ठाकुर राजपाल ठाकुर मनफूल दूधिया सतीश दूधिया रामेस्वर दयाल मोहन श्याम शर्मा ग्राम प्रधान जानू पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।