राया , (राजपथ मथुरा व्यूरो/मनोज वार्ष्णेय)। कस्वा राया में आज बुधवार के दिन साप्ताहिक बन्दी का उलंघन करने पर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना बसूला। निर्धारित बुधवार को राया के बाजार साप्ताहिक बन्दी के दौरान बन्द रहते है इस दौरान कुछ दुकानदारो ने आज सुबह अपनी दुकानें खोल ली साप्ताहिक बन्दी का उलंधन करने पर उपजिलाधिकारी महावन शुश्री दीक्षा जैन के दिशा निर्देशन में राया थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह और नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अखिलेश कुमार ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए सादाबाद रोड मांट रोड रेतिया बाजार हाथरस रोड बलदेब रोड पर दुकाने खुली पाये जाने पर एक दर्जन से अधिक दुकानदारों के चालान काटे और शमन शुल्क बसूला। पुलिस की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि यह कार्यवाही आगे चलती रहेगी। अगली बार साप्ताहिक बन्दी का उलंघन करने बाले दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।