मथुरा। चतुर्वेदी समाज का होली के अवसर पर निकलने वाला डोला 13 मार्च गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से निकाला जाएगा। श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के कार्यालय पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर महामंत्री राकेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका एलान किया गया।
डोला निकलवाने के लिए हेतु संजय चतुर्वेदी एल्पाइन कमल चतुर्वेदी संजीव चतुर्वेदी एड. अमित पाठक अनिल चतुर्वेदी पमपम संजय अमित आशीष चतुर्वेदी दाढ़ी और नीरज चतुर्वेदी को नामित किया है।
डोला में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक मुख्य अतिथि रहेंगे। ध्यान रहे कि इस डोला के निकलने के बाद महानगर के सभी बाजारों में दुकान बंद हो जाती हैं। इस बार खास बात यह रहेगी समाजसेवी प्रकाश चंद्र अग्रवाल के आग्रह पर डोला निकालने के बाद पूरे बाजार में खासकर द्वारकाधीश मंदिर से होली गेट तक बाजार के दोनों और बनी दुकानों के आगे से गुलाल की सफाई और सड़क की धुलाई नगर निगम द्वारा कराई जाएगी। इस डोला मेला को देखने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दराज से स्थानीय नागरिक बाजारों में एकत्रित होकर होली का आनंद उठाते हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.