वृंदावन। ओमेक्स इट्रिनिटी में आमिरास ओएसिस क्लब के उद्घाटन के मौके पर दिवाली फेस्ट का आयोजन इवेंटिव वाइव्स द्वारा किया जा रहा है।
इसका उद्घाटन कल सोमवार को सांय 7 बजे कथा वाचक देवकीनन्दन ठाकुर महाराज द्वारा किया जायेगा ।
कार्यक्रम के बारे में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ओएसिस क्लब वृंदावन में अन्य क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं को एक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ आराम का स्थान दिया गया है। यहां स्विमिंग पूल जिम रेस्टोरेंट सोना बाथ स्टीम बाथ विभिन्न योग आसन के लिए खुले पार्क एवं बच्चों के लिए खेलकूद के लिए विभिन्न उपकरणों से सुसज्जित स्थान है। इस स्थान को विभिन्न सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यक्रम हेतु उपयोग में लाया जाएगा। साथ दो अन्य प्रतिष्ठान कोको रेस्टोरेंट एवं कैफे और राजलोक रिसॉर्ट की भी सौगात क्षेत्र में दी है।
साथ ही युवा पीढी के लिए कोको कैफे एंड रेस्टोरेंट जिसमें सभी प्रकार के व्यंजन इत्यादि उपलब्ध होंगे एवं राजलोक रिसॉर्ट जिसमें पौराणिक स्थान रुप में निवास शादी एवं व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे । दिवाली फेस्ट के अवसर हरियाणवी कलाकार अंजली राघव एवं युवा कलाकार खुशी बालियान अपनी प्रस्तुतियां देगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजकुमार चौधरी इंजीनियर लोकेश वार्ष्णेय सुंदरम शर्मा आदि ने आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।