भरतपुर । राजस्थान में भरतपुर संभाग में धौलपुर जिले के बाड़ी क्षेत्र में शनिवार देर रात बस और टैम्पो के टकराने से आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के रहने वाले इन लोगों का टेम्पों राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गया। हादसे में टेंपो में सवार 12 लोगो की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेम चंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने भीषण सड़क हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है।