मथुरा। जाने माने पर्यावरणविद् तथा गहवर वन आंदोलन के प्रणेता बंशी घर अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र के आसपास की कालोनियां जगन्नाथ पुरी महाविद्या एवं रामलीला सभा क्षेत्र चित्रकूट राधा ऑर्किड नगर पंचवटी नेशनल चैंबर गुरु कृपा धाम कॉलोनी गुरु कृपा धाम कॉलोनी एक्सटेंशन राधेश्याम कॉलोनी चामुंडा कॉलोनी नर्सरी विलेज मसानी मिडलैंड कालिंदी कुंज कॉलोनी श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर मठधर्मशाला मकान की छत पर भी काला काला धुआं चिमनियों से निकलकर लोगों को मौत के मुंह में पहुंच रहा है जिससे लोगों को सर्दी-जुकाम बुखार जोड़ों तथा हड्डियों का दर्द कैल्शियम विटामिन डी खून की कमी डायबिटीज हृदय रोग आदि बीमारियों में अनेक व्यक्तियों की जान खतरे में पड़ रही है।
पर्यावरणविद् बंशीधर अग्रवाल ने बताया कि यही हाल प्रदूषण का रहा तो दिल्ली से भी ज्यादा हालत खराब मथुरा की हो जाएगी।
ज्ञात रहे कि जन्मभूमि के आस पास की फैक्ट्रियों की चिमनियों से निकलने वाले धुंआ जानलेवा बन रहा है।