कोसीकला। नगर में प्रतिवर्ष होने वाले श्री रामलीला महोत्सव का कार्यक्रम करीब 20 दिनों तक आयोजित होता है जिसमें मां काली का मेला भगवान श्री राम की बारात दशहरा मेला और अंतिम दिन भगवान श्री राम और भरत जी का मिलन आदि प्रमुख मेला मनाये जाते हैं। इसके अलावा रोजाना भव्य झांकियां की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाती है इस बार नगर पालिका परिषद द्वारा न केवल शहर को सजाने में किसी प्रकार की कसर छोड़ी गई है वरन सफाई व्यवस्था से लेकर सड़क निर्माण तक का कार्य जोर-शोर से किया गया है। सफाई मित्रों द्वारा दिन-रात की गई सफाई से शहर चमक उठा था इसी उपलक्ष्य में महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा स्थानीय भरत मिलाप चौक पर सफाई मित्रों के सम्मान में सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि चित्रपट पर अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह आदि ने माल्यार्पण कर उनके बताए मार्गों पर चलने के लिए आव्हान किया तत्पश्चात मेला अधिकारी योगेंद्र शर्मा फील्ड अधिकारी राजीव यादव सफाई इंचार्ज योगेश शर्मा तेजपाल सिंह बनवारी लाल मनोज कुमार उस्मान खान दीपक कुमार विजय बाल्मिक आदि सहित समस्त सफाई कर्मियों का पटका पहना कर सम्मान किया गया। सहभोज में अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने भी सफाई मित्रों के साथ पंक्ति में बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारा एक प्रमुख अंग है इतिहास में योगदान किसी से कम नहीं आँका जा सकता है। उन्होंने मेला महोत्सव में कर्मचारियों की भूमिका की प्रशंसा की।
इस अवसर पर सभासद विष्णु सैनी लक्ष्मी नारायण बाल्मिक सद्दाम रोहतास कुमार विनय उपाध्याय बच्चू सिंह हसीन रौनक विक्रम सिंह नितिन गोयल मनीष जैन धर्मेंद्र सैनी लोकेश गर्ग अब्दुल हसन दीपक कुमार लवली वर्मा टिंकू अग्रवाल समाजसेवी जगदीश चंद्र महावीर सिंह मोहन श्याम बृजभूषण नेता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।