मथुरा । भगवान श्री कृष्ण की लालन पालन स्थल गोकुल के परमहंस आश्रम में यादव समाज की महिला अहिरानियों द्वारा महारास का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनपद की अहिरानियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुजरात से आई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली लिरि बैन और उनके साथियों ने महारास में अपनी भूमिका निभाई। विशालकाय क्षेत्र में आयोजित महारास में मथुरा ही नहीं अपितु अन्य जनपदों की हजारों महिलाओं ने एक साथ भाग लिया। बड़े मैदान में जब महारास का आयोजन किया गया तो ऐसा लग रहा था कि मानो भगवान श्री कृष्ण की समस्त सखियां अहिर रानियां और प्रेम भगवान श्री कृष्णा विभिन्न स्वरूपों में इस महाराष्ट्र में शामिल हो रहे हो।
इस महा रास के भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में आसपास के लोग पहुंचे तथा सभी अहिरानियों द्वारा पीले रंग एक ही परिधान में महारास में शामिल हुई और उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण का आह्वान किया गया जिस वक्त भगवान श्री कृष्ण का आह्वान किया गया और महा रास का आयोजन किया गया सभी यादव महिला भक्ति भाव में डूब गई। कार्यक्रम में उपस्थित अहिरानियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण का आह्वान किया गया तथा महारास एक ही परिवेश में एक ही गणवेश में किया गया जिसको देखने के लिए जहां भक्तजन और आम जनमानस भारी संख्या में जुटा तो वहीं पूरे महा रास में हर तरफ भगवान श्री कृष्ण की गूंज दिखाई दे रही थी। महारस समाप्त होने के बाद आयोजन द्वारा सभी अहिरानियों का फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया और अगले वर्ष के लिए फिर आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम के संबंध में गुजरात से आई लैरी बेन एवं अन्य साथियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण की यह पवित्र नगरी है और द्वारका से आई महिलाओं ने यहां महा रास में शामिल होकर के अपने आप को धन्य महसूस किया है। इस अवसर पर शैली यादव ममता यादव प्रभा यादव रति यादव अमृता बेन गीता बैन रमा बैन प्रहलाद यादव संजय यादव हरिओम यादव आदि मौजूद रहे।