अमेरिका में आर्थिक मंदी का गहरा असर रिटेल सेक्टर और कंपनियों पर पड़ा है। कमजोर ग्रोथ रेट और बढ़ती लागत के चलते, 2024 के पहले आठ महीनों में 452 कंपनियां दिवालिया घोषित हो चुकी हैं। इससे पहले 2020 में, कोरोना महामारी के दौरान, इसी अवधि में 466 कंपनियां दिवालिया घोषित की गई थीं। आर्थिक संकट की स्थिति ने न केवल कंपनियों को झकझोर कर रख दिया बल्कि रिटेल सेक्टर को भी बड़ा सदमा दिया है, जिससे स्टोर्स तेजी से बंद हो रहे हैं।
जानकारी अनुसार मंदी का रिटेल स्टोर्स पर गहरा असर देखने को मिला है। वर्ष 2024 में अब तक 4,548 रिटेल स्टोर्स का शटर डाउन हो चुका है, जो पिछले कुछ वर्षों में सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, नए स्टोर्स की संख्या 4,426 ही है, जो बंद हुए स्टोर्स के आंकड़ों से काफी कम है। साल 2020 के बाद यह पहली बार हुआ कि बंद होने वाले स्टोर्स की संख्या नए खोले गए स्टोर्स से अधिक हो गई है। इस गिरावट का मुख्य कारण महंगाई, बेरोजगारी और मकान व फर्नीचर से संबंधित सामान बेचने वाले विक्रेताओं को हो रहा भारी नुकसान बताया जा रहा है।
अनेक प्रमुख रिटेल कंपनियों ने भी अपने स्टोर्स बंद करने का फैसला लिया है। डॉलर ट्री ने 1,000 स्टोर्स बंद किए हैं, जबकि फैमिली डॉलर ने 600, सीवीएस ने 900, फुटलॉकर ने 400, और बेस्ट बाइ ने 100 स्टोर्स बंद कर दिए हैं। इसके अलावा, वालग्रीन्स ने 150, एक्सप्रेस ने 95, और वालमार्ट ने 7 स्टोर्स का शटर डाउन किया है। इन स्टोर्स के बंद होने का असर अमेरिकी उपभोक्ताओं पर भी पड़ा है, जो पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी से जूझ रहे हैं, उन्हें अब वस्तुओं के और ज्यादा दाम देने पड़ रहे हैं। नए खोले गए स्टोर्स और बंद हुए स्टोर्स की वर्षवार संख्या इस प्रकार है-
नए और बंद स्टोर्स की संख्या
वर्ष नए खुले बंद हुए
2020 3,704 9,698
2021 5,048 5,228
2022 5,394 3,819
2023 5,843 548
2024 4,426 4,548
(साल 2024 के आंकड़े माह जनवरी से अगस्त तक के हैं)
ये कंपनियां हो रहीं दिवालिया
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में जनवरी से अगस्त तक 452 कंपनियों ने दिवालिया प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया है। साल 2020 के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पता चलता है कि कंपनियां अपनी परिचालन लागत में हो रही वृद्धि और घटते मुनाफे के कारण अपने अस्तित्व को बचाने में असमर्थ हो गईं हैं। अमेरिका में यह आर्थिक संकट गहराता जा रहा है और आने वाले समय में इसके और भी गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं।