मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाये जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को महानगर के वार्ड नंबर 60 जगन्नाथ पुरी के पार्षद नीरज वशिष्ठ कैबिनेट सदस्य के यहां देवदत्त फिजियोथैरेपी पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महापौर नगर निगम मथुरा वृंदावन विनोद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि मोदी जी के जन्मदिन को देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अलग-अलग जगह रचनात्मक कार्यक्रमों के द्वारा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कहा कि रक्तदान महादान है इसके द्वारा हम किसी की जिंदगी को बचा कर एक महान कार्य को कर रहे हैं। शिविर में काफी लोगो ने रक्तदान किया। पार्टी द्वारा चलाये जा रहे महासदस्यता अभियान के तहत मोदी जी और योगी जी सरकार की विभिन्न योजनाओं को बताकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से महापौर प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल सुधांशु खंडेलवाल रविंद्र बंसल गिरधारी गर्ग मनीष बबिता गर्ग गोविन्द शर्मा जगदीश मुकेश गौरव शर्मा जगदीश पटेल पवन पटेल चंदन वाजपेयी आदि मौजूद थे।