मथुरा। मथुरा वृन्दावन महानगर में स्वच्छता, जलभराव व ट्रैफिक की गंभीर समस्या को लेकर शुक्रवार को नेशनल चेंबर पर जेसीआई मथुरा ग्रेटर के सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मथुरा वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त शशांक चौधरी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज यादव एआरटीओ मनोज प्रसाद वर्मा व ट्रैफिक इंस्पेक्टर शौर्य कुमार जनता की समस्याओं व उनके तुरंत व लांग टर्म समाधानों पर चर्चा के लिए उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआई मथुरा ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार हाथी वालों की चिरपरिचित शैली के साथ शुरू हुई, तत्पश्चात मथुरा वृन्दावन टॉक जैसे विचार को शुरू करने में अग्रणी रहे विपिन सिंघल ने प्रोजेक्टर द्वारा मथुरा की समस्याओं को एक एक कर सभी अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। गुरुग्राम से खास इस कार्यक्रम में भाग लेने आये विपुल अग्रवाल ने स्वच्छता के विषय पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दीपक गोयल चंद्रप्रकाश धर्मेंद्र बॉबी शशिभानु गर्ग दीक्षा अग्रवाल मुकेश सिंघल सुशील गर्ग द्वारा अलग अलग समस्या व उनके समाधान को सबके सामने रखा।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी ने एक सुर में कहा की सरकार का पूरा फोकस जिले मे केवल टूरिस्ट केंद्रित विकास कार्य पर है। जो भी योजनाएं बन रही है सभी केवल टूरिस्ट को केंद्र में रखकर कर बनाई जा रही है। शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कोई योजना कोई सिटी प्लान नही है और मथुरा वृन्दावनवासी रोज इस सिसकते शहर से जूझते नजर आते है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने इस कार्यक्रम की तारीफ़ करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन जल्दी जल्दी होना चाहिए ताकि लोगों और प्रशासन के बीच संवाद बेहतर हो सके। उन्होंने लोगों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं पर अपना मत रखा। नगर आयुक्त द्वारा ग्रुप संचालकों को सलाह दी कि वो कमेटियों का गठन करें व एक छोटे स्थान पर जो विकास करना चाहते है करें। उसके संसाधन निगम उपलब्ध करा देगी। सफल प्रयोग को पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने ट्रैफिक संबंधित सभी समस्याओं को बहुत ध्यान धैर्य से सुनकर बहुत ही शांत भाव से सभी को जबाब दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस के कार्य अन्य विभागों से अलग होते है। यहाँ हर कार्य पर अलग ढंग से काम करना होता है। ट्रैफिक विगत 5-10 वर्षों में बहुत बढ़ गया है जबकि संसाधन उतने ही है। ई रिक्शा की बढ़ती तादाद के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि उन्होंने रजिस्ट्रेशन बैंड किये थे लेकिन हाईकोर्ट ने उसे नकार दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को बैलेंस निर्णय करने होते है। ई रिक्शा बंद करने से गाड़ी वाले को सहूलियत हो जाती है लेकिन जो पैदल वाला है वो बहुत परेशान होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल बृजवासी ने की। कार्यक्रम अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल किशोर मित्तल रामप्रकाश अग्रवाल मुकेश सिंघल श्रीमती रजनी मालपानी दीपिका गर्ग रवि अग्रवाल मास्टर सुशील गर्ग सिल्क स्क्रीन ज्योतिर्मय सिंघल अभिषेक अग्रवाल हाथी मनीष कंठीमल सहित जेसीआई के बड़ी संख्या में सदस्य व विभिन्न संस्थाओं व व्यापार मंडल के अध्यक्ष मंत्री मौजूद रहे।