राया ( राजपथ मथुरा व्यूरो/ मनोज वार्ष्णेय )। जनपद के थाना राया क्षेत्र अंतर्गत मथुरा मार्ग सूरज रेलवे फाटक के समीप बृन्दावन से परिक्रमा देकर लौट रहे परिक्रमार्थियों की कार में तेज व लापरवाही से अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रोला चालक ने टक्कर मार दी । इस दौरान कार में सवार चार युवा व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पर राया पुलिस और परिजन मौके पर पहुच गए । स्थानीय राहगीरों की मदद से पुलिस ने चारों घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया और उपचार के लिए मथुरा भिजवाया।
जानकारी के अनुसार कस्वा राया निवासी प्रतुल गंगल निवासी सादाबाद रोड अमित अग्रवाल निवासी कटरा बाजार योगेश गोयल निवासी शिवदत्त गली राया व मोनू शर्मा निवासी राया सभी मित्र आज सुबह एकादशी की परिक्रमा देने कार संख्या यूपी 85 एपी 0025 से बृन्दावन गए थे। परिक्रमा से लौटते समय सूरज रेलवे फाटक के समीप तेज व लापरवाही से ट्रैक्टर चला रहे चालक ने कार में टक्कर मार दी । इस दौरान कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी व कार में सवार चारो युवा व्यबसायी मित्र बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने राहगीरों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए मथुरा अस्पताल भिजवाया। वही घटना के बाद चालक फरार हो गया।