मथुरा। समाजवादी पार्टी लखनऊ कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव 2027 को लेकर मथुरा जिला/महानगर संगठन की साढ़े तीन घंटे तक बैठक ली। बैठक में नई रणनीति जो अपना बूथ जीतेगा उसको ही आगे से जिम्मेदारी मिलेगी सभी को बैठक में निर्देश मिले बूथ पर जाकर काम, बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बनाने पर जोर दिया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा के जिला / महानगर अध्यक्षों और यूथ फ्रंटल के अध्यक्षों विधानसभा अध्यक्ष पूर्व जिला/ महानगर अध्यक्षों,राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा करने के साथ ही 2027 के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में मंच पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल राष्ट्रीय सचिव/मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी पूर्व एमएलसी संजय लाठर पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह धाकरे समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पार्टी ने एक तरफ जहां बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर मंथन किया तो वहीं जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन शुरू करने का भी मन बनाया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि बूथ कमेटियां बनाकर गांव गांव, मोहल्ले मोहल्ले, गली-गली जाकर सपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने का काम करेंगे और पीडीए पंचायत करेंगे। जो जनता की मूलभूत समस्याएं हैं उनको जनता के बीच ले जाकर आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। जनता की समस्याओं को लेकर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे जिस तरह लोहिया जी उसी तरह अंबेडकर जी, दोनों महान हस्तियां है इन दोनों के सिद्धांतों पर सपा आगे बढ़ रही। हर बिरादरी के लोगों को संगठन से है जोड़ना है बूथ स्तर पर सपा का संगठन पहले भी रहता था।
मथुरा समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष मुन्ना मलिक पार्षद ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
मथुरा जिले की समीक्षा बैठक में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, महानगर अध्यक्ष ऋतु गोयल, पूर्व जिला अध्यक्ष गुरुदेव शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष ठा. किशोर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष लोकमणि जादौन,लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी,यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र ठाकुर,छात्र सभा जिला अध्यक्ष अंगद सिंह,लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष कमरुद्दीन मलिक, युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अंकित वार्ष्णेय,यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष इमरान अब्बास,छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष रानू यादव, डा.आजाद बेग पूर्व प्रधान,जागेश्वर यादव, राजन रिजवी,रवि यादव,विभोर गौतम,अबरार हुसैन,लोकेश चौधरी,गौरव यादव,रणवीर धनगर,लखन गुर्जर,जितेंद्र सेंगर,रवि दिवाकर,ध्रुव पांचाल,मनीष आजाद,नजर पहलवान,प्रदीप चौधरी,महेंद्र चौधरी,भारत भूषण शर्मा,अजय कुमार,देवकी नंदन,मोनू ठाकुर,नकुल राजावत,नरेश यादव,मनीष अग्रवाल,गौरव गोस्वामी,कृष्ण मुरारी,पोहप सिंह, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।