मथुरा। अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ द्वारा एक होटल में आयोजित वाल्मीकि समाज वर्ष 2024 के मेधावी छात्र/छात्राओं के सम्मान समारोह में
हाईस्कूल परीक्षा में मुस्कान सिंह 96 प्रतिशत इण्टरमीडिएट परीक्षा में अदिति सनवाल 78 प्रतिशत अंक हाईस्कूल परीक्षा में आदि सनवाल 88 प्रतिशत अंक के अलावा प्रबल सिंह 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बी०बी०ए० उत्तीर्ण किया है इनके अलावा 91 समाज की छात्र/छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद आनन्द ने की।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर डॉ. मुकेश आर्यबन्धु ने सभी मेधावी छात्र/छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को समाज की आधार शिला बताया। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश ढकोलिया ने बच्चों को समाज का सच्चा सैनिक बताया तथा कहा कि ये सैनिक समाज को एक नई दिशा व दशा प्रदान करेंगे । राष्ट्रीय महामंत्री रामसिंह वाल्मीकि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन बच्चों में समाज का भविष्य दृष्टिगत होता है ।
बल्देव विधान सभा क्षेत्र से विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी एवं समाज के युवा एवं कर्तव्यपरायण नेता विनेश सनवाल ने इन मेधावी छात्र/छात्राओं को वाल्मीकि समाज का उज्ज्वल भविष्य बताया। कार्यक्रम का संचालन महेश काजू ने किया ।
कार्यक्रम में अनिल दिलेर डॉ. राजा बाबू आजाद अशोक वासिया नरेश चन्देल अजय सनवाल प्रीतम सिंह अजय चौधरी विशाल चन्देल राहुल सनवाल सत्यप्रकाश सुन्दर सिंह रामबाबू चौहान इं. आदेश सिंह आदि उपस्थित रहे ।