मथुरा। ब्रज के प्रमुख आयोजन में शुमार गोवर्धन की गिरिराज तलहटी होने वाले अलौकिक छप्पन भोग महोत्सव का मुख्य संयोजक समाजसेवी राघवेंद्र गर्ग को चुना गया है जबकि संजय चौधरी और अनमोल बंसल संयोजक बनाये गये है। गिरिराज सेवा समिति की बैठक में सर्वसम्मति से हुए चयन के बाद मुख्य संयोजक चुने गये राघवेंद्र गर्ग का संस्थापक मुरारी अग्रवाल ने पटुका पहनाकर मुख्य संयोजक घोषित किया।
समिति के अध्यक्ष दीनानाथ रामभवन की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवनिर्वाचित मुख्य संयोजक राघवेंद्र गर्ग ने बताया कि छप्पन भोग दर्शन को देश विदेश से हज़ारों श्रद्धालु आते है। पिछले एक माह से कोलकाता और उड़ीसा के कारीगर भव्य राजमहल बनाने में जुटे है थाईलैण्ड मलेशिया मारीशस से आये फूलों से सजावट होगी। पूरी तलहटी को हरिप्रीतम का रूप दिया जा रहा है शुद्ध गाय के घी से बने 21 हज़ार किलो छप्पन भोग व्यंजनों को गिरिराज प्रभु चखेंगे।
15 सितंबर को दूध धारा परिक्रमा और 16 सितंबर को पंचरत्नम महाभिषेक होगा जिसमें सप्त नदियों के जल और कामधेनु गाय के दूध और जड़ी बूटियों से महाभिषेक होगा। 16 सितंबर शाम 7 बजे से स्वामी श्री हरिदास संगीत समारोह में देश के नामी भजन गायक गोविंद भार्गव अपनी प्रस्तुति देंगे। 17 सितंबर अनंत चतुर्दशी को सोने चाँदी और नवरत्नों से प्रभु का शृंगार राजाधिराज शैली में पंडित शरद मुखिया द्वारा होगा। इस अवसर पर समिति के महामंत्री अशोक कुमार आढ़ती राजेंद्र कुमार सर्राफ़ भगवान दास खंडेलवाल संजय जिंदल कपिल अग्रवाल नीरज गोयल दिनेश सादाबाद राजीव अग्रवाल महावीर अग्रवाल सुनील बंसल दिनेश मार्बिल देवेश सरन सर्राफ़ दीपक बाटी कृष्ण कुमार कन्नू लल्लू सिंह दिनेश मंगल अमरनाथ गोयल तुषार अग्रवाल गिरीश वृंदावन प्रदीप खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।