मथुरा । जनपद में दूषित दूध की बिक्री को रोकने के लिए आज बड़े पैमाने पर छापा मार कार्यवाही करते हुए कई स्थानों से सैंपल भरे वही नमकीन चिप्स विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्यवाही की है।
जनपद में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डीओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में टीम ने बलदेव में चंद्रवीर चिल्लर के यहां छापा मारा । वहां पर टीम ने विधिवत रूप से निरीक्षण किया तथा मौके पर चिलर में भरे लगभग 5000 लीटर दूध में से उसका नमूना लिया ।
उसके बाद टीम ने देव डेयरी बलदेव से भी दूध का नमूना लिया। इस बीच बलदेव रोड से मथुरा आ रहे जलेसर अशोक डेयरी के टैंकर के दूध का नमूना लिया उसके बाद टीम पानी गांव तिराहा गई वहां से जो दूध बिक्रेता वृंदावन जा रहे थे उनके रुकवा कर संदेह होने पर पाच दूध विक्रेताओं के नमूने लिये ।
इसके पश्चात सराय आजमा बाद मथुरा में श्री कृष्ण कॉरपोरेशन का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त विक्रेता के पास खादय लाइसेंस नहीं मिला तथा विक्रेता के परिसर में 20 कुंटल खुली नमकीन तथा एक्सपायरी नमकीन चिप्स को जब्त करते हुए नष्ट कराया गया। उसके बाद टीम सियाराम बाबा नमकीन स्टोर पर गई वहां पर रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया जिस पर विक्रेता को सुधार नोटिस दिया गया।
यह कार्यवाही जनपद में सरसों के तेल तथा दूध को लेकर एक माह तक निरन्तर जारी रहेगी। टीम में खाद सुरक्षा अधिकारी एसएस निरंजन अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोमनाथ खाद सुरक्षा अधिकारी डॉ शैलेंद्र रावत खाद सुरक्षा अधिकारी डॉ देवराज सिंह सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार नंदकिशोर गजराज सिंह आदि मौजूद रहे।
Wow, superb blog structure! How long have you ever been blogging for?
you made blogging look easy. The overall glance
of your web site is excellent, let alone the content material!
You can see similar here sklep internetowy