मथुरा। शासन ने उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी की लिखित परीक्षा में शामिल होने मथुरा आए अभ्यार्थियों के लिए समस्त सिटी बसों में यात्रा निःशुल्क की सुविधा प्रदान की है।
इस आशय की जानकारी देते हुए नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थी केवल अपना प्रवेश पत्र दिखाकर सिटी बस में नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं जिससे वह समय से परीक्षा केंद्र पर भी पहुंच पाएंगे । इन बसों को सुविधा एवं सुरक्षित यात्रा के लिए अनुकूल बनाया गया है। यह बसें पूरी तरह से वातानुकुलित है। इसमें यात्रियों महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हुए। जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से की जा रही है। आपात स्थिति में होने वाली परेशानी को रोकने के लिए पैनिक बटन लगे हुए हैं। बसों में मोबाइल फोन चार्ज करने की भी समुचित व्यवस्था है। इन बसों के अलावा अलग से विशिष्ट बसे भी संचालित है जो ब्रज चौरासी कोस में पढ़ने वाले प्रमुख धार्मिक स्थल गोवर्धन नंदगांव बरसाना आदि स्थानो पर यात्रियों को भ्रमण कराती है। इन बसों में गाइड भी तैनात हैं। इनमें महिलाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए अलग से सीट भी आरक्षित है।
नगर आयुक्त श्री चौधरी ने कहा कि यात्रीगण संचालित सिटी बसों का अधिक से अधिक उपयोग करें।