चेन्नई । सुहाग की निशानी माने जाने मंगलसूत्र को ही एक महिला ने हथियार बना लिया और अपने ही पति का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु की है। वारदात की वजह घरेलू झगड़ा बताई जा रही है। फिलहाल, इसे लेकर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। पुलिस ने आरोपी महिला को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है। मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के त्रिप्लिकेन की है।
28 साल के मणिवन्नन 35 वर्षीय पत्नी नगम्मल के साथ असदुद्दीन खान स्ट्रीट पर रहते थे। नगम्मल ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में एक संविदा कर्मी थी। खास बात है कि वह इससे पहले भी दो बार शादी कर चुकी थी। रिपोर्ट के अनुसार, जब मणिवन्नन शराब के नशे में घर पहुंचा, तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। इसके बाद महिला ने अपने मंगलसूत्र से पति का गला घोंट दिया। जब मणिवन्नन बेहोश होकर गिर गया, तो नगम्मल घबरा गई और आनन-फानन में अपनी बहन अबिरामी को फोन किया। इसके बाद अबिरामी पति नंदकुमार के साथ मिलकर मणिवन्नन को ओमनदुरर शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गले में निशान देखकर अस्पताल ने त्रिप्लिकेन पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने कार्रवाई की और नगम्मल, अबिरामी और नंदकुमार को हिरासत में ले लिया गया था। पूछताछ के दौरान नगम्मल ने बताया कि पति बार-बार परेशान करता था, जिसके चलते उसने हत्या कर दी। नगम्मल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।