मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा द्वितीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन प्रथम पहल धर्मार्थ क्लीनिक पर किया गया। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। महामंत्री योगेश गोयल ने गत बैठक का विवरण प्रस्तुत करते हुए मीटिंग के विचारणीय विषयों पर प्रकाश डाला। संस्थापक सीए अमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था के आगामी दिनों में शपथ ग्रहण समारोह पर विचार के साथ साथ संस्था द्वारा संचालित ओपीडी के कुशल संचालन हेतु अवश्यक निर्णय लिए गए हैं।
अध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल ने बताया श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु आते हैं उनको ध्यान में रखते हुए संस्था प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य शिविर के साथ साथ श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित करेगी। संस्था द्वारा संचालित ओपीडी के प्रचार प्रसार एवं कार्य शैली को नया रूप देने पर भी विस्तार से चर्चा हुई है और कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों को जल्द लागू करने पर भी विचार किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज कुमार बंसल प्रियेश अग्रवाल योगेश सर्राफ मनीष शोरावाला अनुज अग्रवाल नारायण हरि सुधीर अग्रवाल मदन मोहन अग्रवाल सुरेश चंद्र बंसल गोपाल बंसल प्रवीण गोयल रूपेश अग्रवाल योगेंद्र अग्रवाल गिरीश वर्मा संजय अग्रवाल कन्हैया लाल बंसल चन्द्रपाल सिंह निषाद गौरव पंडित मौजूद रहे।