भाद्रपद मास की शुरुआत हो चुकी है और यह हिंदू नववर्ष का छठवां महीना है। भाद्रपद मास की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है और समापन 19 सितंबर को हो रहा है। भाद्रपद मास को भादो भी कहा जाता है और यह महीना व्यक्तित्व निखारने का महीना भी होता है। भाद्रपद मास संस्कृत के भद्र शब्द से बना है, जिसका अर्थ है सभ्य। ज्योतिष के अनुसार, जन्म का महीना, तारीख और राशियों से व्यक्ति के स्वभाव और उसके गुण व अवगुण के बारे में बताया जा सकता है। आइए जानते हैं भाद्रपद मास में जन्मे लोगों का कैसा स्वभाव होता है।
भाद्रपद मास में जन्मे लोगों का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाद्रपद मास में जन्मे लोगों में लीडरशिप क्वालिटी काफी अच्छी होती है और ये ज्यादातर प्रशासनिक नौकरी में अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं। ये बेबाकी से दूसरों के सामने अपनी बातों को रखते हैं और लोगों से मिलने वाले अटेंशन को काफी एंजॉय करते हैं। कई बार स्पष्ट बोलने की आदत उन्हें मुसीबत में भी डाल देती है। इस मास में जन्मे लोग काफी चतुर माने जाते हैं और लोगों से अपना काम आसानी से निकलवा लेते हैं। ये कोई भी बात को सीधे सीधे कहना पसंद नहीं करते, ये किसी भी बातों को काफी घूमा फिरा कर कहना पसंद करते हैं। बोलचाल के दौरान इनकी चतुराई साफ देखने को मिलती है।
बुद्धिमान होते हैं भादों में जन्मे लोग
भादो मास में जन्मे लोग काफी उदार होते हैं और इन पर आप दिल खोलकर विश्वास कर सकते हैं। ये अपने कर्तव्य का साथ कभी नहीं छोड़ते और दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहते हैं। ये समाज की भलाई के लिए हमेशा काम करते रहते हैं और इसके पीछे इनका कोई स्वार्थ नहीं छिपा रहता। इस मास में जन्मे लोग काफी बुद्धिमान भी माना जाते हैं और हर कार्य को काफी सोच समझकर करते हैं, जिससे इनके ज्यादातर कार्य काफी सफल होते हैं। ये काफी कंजूस भी होते हैं और जल्द ही कोई भी खर्च करने से बचते हैं। इस वजह से इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है और धन की कमी नहीं होती है।
प्रतिभा की धनी होते हैं भादों में जन्मे लोग
भाद्रपद मास में जन्मे लोग अगर किसी काम को करने की ठान लें तो उसको पूरा करके ही छोड़ते हैं। इनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा होता है और अपनी बातों से आसपास के माहौल को काफी लाइट भी रखते हैं। ये लोग काफी प्रतिभा की धनी होते हैं और रचनात्मक कार्यों को करने में हमेशा आगे रहते हैं। प्रफेशनल लाइफ में ये पूरी तरह एक्टिव रहते हैं और किसी भी काम को पूरा करके ही दम लेते हैं। यही वजह है कि करियर के क्षेत्र में इनकी सफलताएं मिलती हैं। ये अपनी चीजों को काफी ऑर्गेनाइज तरीके से रखते हैं और चीजों को सही तरीके से करना पसंद करते हैं।
हर रिश्ते को ईमानदारी से निभाते हैं भादों में जन्मे लोग
भाद्रपद मास में जन्मे लोगों को चीजें आसानी से प्राप्त नहीं होती हैं इसलिए किसी भी चीज को प्राप्त करने में काफी मेहनत करनी पड़ती है। ये काफी मेहनती होते हैं और नए लोगों से मिलना जुलना काफी पसंद करते हैं। इनके काफी दोस्त होते हैं और दोस्तों की मदद के लिए हमेशा तैयार भी रहते हैं। हालांकि इनको गुस्सा भी काफी आता है और कभी कभी इनको खुद पर कंट्रोल भी नहीं रहता। इनको खाली बैठना या बेकार की बातें करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है इसलिए ये कुछ ना कुछ काम करते रहते हैं। 22 वर्ष के बाद भाद्रपद मास में जन्मे लोगों का भाग्योदय होता है। इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा रहता है और हर रिश्ते को पूरी तरह ईमानदारी से निभाते हैं। परिवार में सभी की जरूरतों को पूरा करते हैं और भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध रखते हैं।