कानपुर । उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट शनिवार तड़के वाराणसी से अहमदाबाद जा रही 19168 साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे गये बड़े पत्थर/बोल्डर से टकरा कर पटरी से उतर गयी हालांकि जानमाल का कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ।
दुर्घटना के कारण कानपुर से झांसी का रेलमार्ग बाधित हो गया है। अनेक ट्रेनों को रद्द किया गया है अथवा मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे ने कानपुर, प्रयागराज, टूंडला सहित कई स्टेशनों पर हेल्पलाइनें खोल दीं हैं। रेलवे बोर्ड ने भी घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं। प्रथमदृष्टया मामला तोड़फोड़ एवं षड्यंत्र का होने की संभावना को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस एवं गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) को जांच के लिए कहा गया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराकर पटरी से उतर गया। तीव्र चोट के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है। यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। यात्रियों के लिए अमदावाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई।”
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देर रात दो बज कर 35 मिनट पर गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच अचानक तेज आवाज के साथ साबरमती एक्सप्रेस के एक के बाद एक करीब 20 डिब्बे पटरी से उतरते चले गये। इस हादसे में हालांकि किसी रेल यात्री को गंभीर चोट नहीं आयी। यात्रियों को देर रात ही बस और स्पेशल ट्रेन के द्वारा कानपुर सेंट्रल लाया गया है जहां से उन्हें अन्य ट्रेन से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। पटरी से उतरे डिब्बों को ट्रैक से हटाने एवं पटरी की मरम्मत का काम शुरू हो चुका है। आज शाम तक यातायात शुरू होने की संभावना है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि दुर्घटना से करीब सवा घंटे पहले एक बजकर 20 मिनट पर इसी ट्रैक से पटना इंदौर एक्सप्रेस सामान्य रूप से गुजरी थी। इसका मतलब है कि इस सवा घंटे के अंतराल में ही कोई शरारत हुई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में एक यूट्यूबर द्वारा रेल दुर्घटना के वीडियो को शूट करने के लिए ट्रैक बाधित किये जाने संबंधी मामला इसी क्षेत्र में सामने आया था।
सूत्रों ने बताया कि लोकोपायलट के अनुसार हादसे से पहले ट्रेन का इंजन ट्रैक पर रखे एक बड़े बोल्डर/पत्थर से टकराया था। वीडियो फुटेज के अनुसार इंजन का कैटलगार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पटरी के टुकड़े भी घटनास्थल पर मिले हैं। टक्कर के बाद बोल्डर/पत्थर चूर चूर हो गया।
रेल हादसे के कारण कानपुर और झांसी के बीच करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनो को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया जबकि बाद में कुछ ट्रेनो के रुट में परिवर्तन किया गया है जबकि कुछ को रद्द भी किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त रेल डिब्बों को हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रेल अधिकारियों का दावा है कि आज शाम तक इस रेलमार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जायेगा।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। प्रयागराज में 0532-2408128, 0532 -2407353, कानपुर में 0512-2323018, 0512-2323015, मिर्जापुर में 05442-2200097, इटावा में 7525001249, टुंडला में 7392959702, अहमदाबाद में 07922113977, बनारस सिटी में 8303994411, गोरखपुर में 0551-2208088 और लखनऊ में 9794838237 नंबर पर संपर्क कर रेल यात्रियों के परिजन अपने रिश्तेदारों की खबर ले सकते हैं।
उन्होने बताया कि हादसे के कारण निरस्त की जाने वाली ट्रेनों में 01823/01824 (वी झाँसी-लखनऊ) , 11109 झाँसी-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस, 01802/01801 कानपुर-मानिकपुर ट्रेन ,01814/01813 (कानपुर-वी झाँसी) ,01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) और 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) शामिल है जबकि 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झाँसी)को परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर के रास्ते से चलाया जा रहा है। इसी प्रकार 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) को गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर, 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल),कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झाँसी के रास्ते चलाया जा रहा है।