लखनऊ । अमौसी एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह रेडियो एक्टिव एलिमेंट के लीक होने से हड़कंप मच गया। यह एलिमेंट कैंसर रोधी दवाओं में था, जिसका कंटेनर लीक कर रहा था। जांच में लगे तीन कर्मियों को आइसोलेट किया गया है। इन दवाओं में रेडियो एक्टिव एलिमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। कंटेनर लीक कर रहा था जिससे निकलने वाली गैस से कर्मियों के बेहोश होने की बात सामने आई।
हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचरियों के बेहोश होने की बात से इनकार किया है। तीन कर्मियों को आइसोलेट किया गया है साथ ही लीक हो रहे कंटेनर को सुरक्षित अलग रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है। विमान सेवाएं निर्बाध रूप से चल रही हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

















Views Today : 3319