लखनऊ। 2017 बैच की आईएएस अधिकारी प्रेरणा सिंह को योगी सरकार ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए उनको ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में तैनात किया है। इससे पूर्व वह हापुड़ की मुख्य विकास अधिकारी रह चुकी हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आई ए एस प्रेरणा सिंह को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी किया है। उन के पति वर्तमान में मथुरा वृंदावन नगर निगम के कमिश्नर शशांक चौधरी है। संभवत में शुक्रवार को पद ग्रहण करेंगी।
इनके अलावा कानपुर के सीडीओ सुधीर कुमार को कानपुर में ही नगर आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है । सीडीओ फिरोजाबाद दीक्षा जैन को सीडीओ कानपुर बनाया गया है। शत्रुघ्न वैश्य को फिरोजाबाद का सीडीओ बनाया गया है।