नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में नमन समारोह व विचार गोष्ठी आयोजित

मथुरा । जिला कांग्रेस कमेटी के सेठबाड़ा स्थित कार्यालय पर गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नमन समारोह एवं स्मृति विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष रहे और स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महानायक थे, जिन्होंने आज़ाद हिंद फौज का गठन कर ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला दी। उन्होंने पोर्ट ब्लेयर पर तिरंगा फहराकर अंग्रेजों को चुनौती दी। “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” और “जय हिंद” जैसे ओजस्वी नारे देकर उन्होंने देशवासियों में जोश भरा।
विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साम्प्रदायिकता विरोधी समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवदत्त चतुर्वेदी ने कहा कि “वीरों का कैसा हो बसंत” की भावना को जीवंत करने वाले नेताजी आज़ाद हिंद फौज के महानायक थे। वे धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के प्रबल समर्थक थे। नेताजी ने भारतीय राष्ट्रीयता की मिसाल पेश करते हुए ढिल्लों, सहगल और शाहनवाज जैसे सेनानायकों को आज़ाद हिंद फौज का नेतृत्व सौंपा, जो आज भी अनेकता में एकता के आदर्शों के लिए प्रकाश स्तंभ हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महासचिव वैद्य मनोज गौड़ ने कहा कि आज देश में धार्मिक नफरत की राजनीति को हथियार बनाया जा रहा है। ऐसे समय में हमें नेताजी के साहस, त्याग, राष्ट्रभक्ति और कौमी एकता में अटूट विश्वास को अपनी प्रेरणा बनाना चाहिए।

इस अवसर पर अप्रतिम सक्सेना, रवि खरे, महेश चौबे, ठाकुर भगवान सिंह, रमेश कश्यप, पूरन सिंह, रिंकू गौतम, सुरेश सिंह, करन निषाद, प्रमोद शर्मा, अभय प्रताप, पंकज चौधरी, हरदेव सिंह, धीरज शर्मा, लक्ष्य गौड़, सुरेश शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।