मथुरा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी.ई.टी.) 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने वृंदावन स्थित पी.एम.वी. पौलीटेक्निक महाविद्यालय का निरीक्षण किया। उक्त परीक्षा जनपद के 38 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल आयोजित हुई। 6 एवं 7 सितंबर 2025 को परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा 2 शिफ्टों में हुई जिसमें प्रातः 10 बजे से 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा हुई। 6 सितंबर को प्रथम पाली में पंजीकृत अभ्यार्थी 16992, उपस्थित 12809, अनुपस्थित 4183 तथा कुल उपस्थिति 75.38 प्रतिशत रही। इसी दिन द्वितीय पाली में पंजीकृत अभ्यार्थी 16992, उपस्थित 12749, अनुपस्थित 4243 तथा कुल उपस्थिति 75.02 प्रतिशत रही।
वही आज 7 सितंबर को प्रथम पाली में पंजीकृत अभ्यार्थी 16992, उपस्थित 12940, अनुपस्थित 4052 तथा कुल उपस्थिति 76.15 प्रतिशत रही। दिनांक 7 सितंबर 2025 को द्वितीय पाली में पंजीकृत अभ्यार्थी 16992, उपस्थित 13031, अनुपस्थित 3961 तथा कुल उपस्थिति 76.68 प्रतिशत रही। जनपद में परीक्षा में कुल पंजीकृत 67968 अभ्यर्थियों में से 51529 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता तथा सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 38 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई थी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.