मथुरा । ठा. श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी, वृन्दावन की द्वितीय बैठक में दो-दो सदस्य दोनों गोस्वामी समूहों (राजभोग समूह एवं शयनभोग समूह) में से सदस्य नामित करने हेतु प्राप्त 14 आवेदनों पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष /मा. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार सांय कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न हुई।
बैठक की कार्यवाही का संचालन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट/सदस्य सचिव ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मन्दिर हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी वृन्दावन चन्द्र प्रकाश सिंह ने समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के समक्ष विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
बैठक में सदस्य/ जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) मुकेश मिश्रा, सदस्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा विकास कुमार, सदस्य/ मुंसिफ / सिविल जज मथुरा श्रीमती शिप्रा दुबे, सदस्य/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, सदस्य/नगर आयुक्त मथुरा-वृन्दावन नगर निगम जग प्रवेश तथा सदस्य/ उपाध्यक्ष मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण श्याम बहादुर सिंह आदि बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में प्राप्त सभी 14 आवेदनों का परीक्षण किया गया और अध्यक्ष अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि नोटिस/सूचना देकर 28 अगस्त गुरुवार को सभी गोस्वामियों को कलेक्ट्रेट मथुरा में बुलाया जाए ताकि नामित किया जा सके।