मथुरा। बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ जिला प्रशासन अलग-अलग क्षेत्र में राशन किट का वितरण कर रहा है। शुक्रवार को महानगर के जयसिंहपुरा क्षेत्र में विधायक श्रीकांत शर्मा और जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर अभिनव जे जैन द्वारा प्रभावित लोगों को राशन से भरे बैग दिए गए। रूहानी आश्रम में बड़ी संख्या में बाढ़ पीड़ित आश्रय लिए हुए हैं जिनके चेहरे रोजमर्रा की घरेलू वस्तुओं को प्राप्त कर खिल उठे। इस अवसर पर विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि योगी सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों के रहन-सहन खान पीन को लेकर काफी गंभीर है।
जॉइंट मजिस्ट्रेट श्री जैन ने कहा कि जिला अधिकारी के निर्देश पर पीड़ित लोगों के लिए राशन बैग दिए जा रहे हैं, किसी भी व्यक्ति को कोई भी असुविधा न हो उसके लिए राजस्व कर्मी बाढ़ चौकिया और क्षेत्र में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात है। सभी बाढ़ पीड़ितों को लगातार दोनों समय का भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जा रही है।
राशन किट वितरण के दौरान पार्षद राकेश भाटिया तहसीलदार सदर जितेंद्र चार लेखपाल चंद्रशेखर वर्मा आदि मौजूद रहे।