मथुरा । श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के दूसरे दिन नंदोत्सव पर आज महानगर के जनरल गंज युवा मित्र मंडल द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया । भंडारे की प्रसादी पाने के लिए स्टॉल पर सुबह से शाम तक भारी भीड़ उमड़ती देखी गई। इस अवसर पर पार्षद विकास दिवाकर नरेश पल , अभिषेक चौहान , शिवम वर्मा एड,माधव यादव,दीपक अवस्थी,आयुष शर्मा अश्विनी ठाकुर कपिल सेठ मोनू ठाकुर आशीष यादव गौरव शर्मा प्रदीप शर्मा सहित समस्त मित्र मंडली ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव व नंदोत्सव की सभी जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।