मथुरा । प्रभु श्री कृष्ण के वंशज कहे जाने वाले यादव समाज ने भी वृंदावन में प्रस्तावित श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर के समर्थन का ऐलान करते हुए सोमवार को जिला अधिकारी को जय बिहारी जी, जय श्री कृष्णा लिखी ईंट सौंपी। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का कहना है कि बिहारी जी कॉरिडोर बनने से लाखों लाख श्रद्धालूओ को जहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी वहीं मथुरा वृंदावन के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। महासभा ने इस पुण्यदाई परियोजना के लिए योगी सरकार का आभार भी व्यक्त किया है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मथुरा ने वृंदावन क्षेत्र में प्रस्तावित श्री बांके बिहारी जी मंदिर कॉरिडोर परियोजना का पूर्ण समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा और नगर की सुव्यवस्थित धार्मिक संरचना हेतु उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
श्री बांके बिहारी जी मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। त्योहारी सीजन और अवकाशों के दौरान मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़भाड़ और अव्यवस्था उत्पन्न हो जाती है, जिससे न केवल श्रद्धालुओं को परेशानी होती है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी खतरा बना रहता है। प्रस्तावित कॉरिडोर के निर्माण से इन समस्याओं का स्थाई समाधान हो सकेगा। कॉरिडोर में आने-जाने के लिए व्यापक मार्ग, रुकने हेतु विश्राम स्थल, पीने के पानी, शौचालय तथा आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी, जिससे श्रद्धालु जन सम्मानपूर्वक और सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकेंगे। यह परियोजना सरकार की धार्मिक विरासत को संरक्षित करने और स्मार्ट धार्मिक नगरी की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने कहा कि यह योजना शीघ्र ही धरातल पर उतरकर मूर्त रूप लेगी और सभी सामाजिक व धार्मिक संगठनों का सहयोग प्राप्त करेगी। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ स्वनप कुमार घोष, प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एड. (सुप्रीम कोर्ट) तथा जिला अध्यक्ष मथुरा संजय यादव (धीरज) आदि उपस्थित रहे ।