मथुरा। सोमवार को सुबह नगर आयुक्त जगप्रवेश द्वारा महानगर के वार्ड 17 बैरागपुरा में सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा के दौरान वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मियों की उपस्थिति की जांच की गई। जांच के दौरान 04 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए जिनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा वार्ड 36 जयसिंहपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर स्थित डलाव घर को तत्काल हटाकर वहां सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए। साथ ही डलाव घर के पास स्थित टूटी हुई नाली की मरम्मत कर उसे पक्का करने तथा डलाव घर के पास स्थित एक खाली प्लॉट के सामने हरित पर्दा (ग्रीन सीट) लगाने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान वार्ड 36 के पार्षद राकेश भाटिया, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल बाबू गर्ग आदि उपस्थित रहे।