मथुरा । ठाकुर श्री बांकेबिहारी कॉरिडोर के समर्थन में जनपद की विभिन्न महिला संगठनों का लगातार समर्थन जारी है। शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक सामाजिक और राजनीतिक दलों की दो दर्जन से अधिक महिला प्रतिनिधियों ने सांसद हेमामालिनी से उनके निवास पर मुलाकात करते हुए अपने अपने समर्थन पत्र सौंपे। समर्थन पत्र सौंपते हुए महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि कुछ गोस्वामी निजी स्वार्थ में कॉरिडोर का विरोध कर रहे है जबकि गोस्वामियों के अधिकार पूरी तरह सुरक्षित है। मंदिर के स्वरूप से भी कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है।
मकान के बदले मकान ओर दुकान के बदले दुकान के साथ साथ सरकार भरपूर मुआवजा भी दे रही है। महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर वृन्दावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने का जो फैसला लिया गया है उसको राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय किसान यूनियन सर्व महिला सभा का पूर्ण समर्थन है। वृन्दावन में श्री बांकेबिहारी जी के दर्शनों के लिए उमड़ रहे आस्था के सैलाब की वजह से हर दिन कोई न कोई हादसा सामने आ रहा है। मंदिर में दर्शनों के दौरान श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही थी। यही नहीं भीड़ की वजह से बुजुर्ग श्रद्धालु दर्शनों से वंचित हो रहे हैं। भीड़ के कारण वृन्दावन में कारोबार प्रभावित होने से स्वयं दुकानदार परेशान हैं। ऐसी स्थिति में वृन्दावन में कॉरिडोर का निर्माण कराने की महती आवश्यकता थी जिसकी घोषणा करके मुख्यमंत्री ने पुनीत कार्य किया है। कॉरिडोर बनने से वृन्दावन आने वाले करोड़ों भक्तों को सहज और सुखद वातावरण में जहां अपने आराध्य ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन करने का सौभाग्य हासिल होगा, वहीं इससे वृन्दावन का चहुमुखी विकास हो सकेगा। पुनः कॉरिडोर के लिए हम ब्रजवासियों का संपूर्ण समर्थन है।
मुलाकात करने वालों में चौधरी सुजाता सिंह प्रदेश सचिव रालोद, मधुबाला चौधरी प्रदेश सचिव महिला विंग,रीता चौधरी,उषा सोलंकी एडवोकेट विश्व हिंदू महासंघ, शालिनी शर्मा बृज कला केंद्र, मंजू एडवोकेट, कीर्ती शर्मा महानगर अध्यक्ष, सपना ठाकुर,वंदना अग्रवाल, निर्मल शर्मा, संदीप कौर, रुची सोनी, डा.शालिनी अग्रवाल, बत्तन सैनी,सीमा सैनी, राधा शर्मा आदि सैकडो महिलाए मौजूद रही।