नई दिल्ली । सामान्य से अधिक वर्षा और खाद्य तेलों पर आयात शुल्क में कटौती से आने वाले महीनों में खाद्य महंगाई में कमी आने की उम्मीद है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इन घटनाक्रमों से जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों को कम करने में मदद मिल सकती है। हालांकि, कुछ जोखिम बने हुए हैं। मौसम से जुड़े व्यवधान (बाढ़/सूखा) के कारण महंगाई पर बुरा असर पड़ सकता है। सरकार ने खाद्य तेलों पर आयात शुल्क 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। इससे कुछ सप्ताह में खाद्य तेल की कीमतों में कमी लाने में मदद मिलेगी, जिससे ग्राहकों को लाभ होगा।