– मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने चार बड़े प्लाट चयनित कर ग्रुप हाउसिंग में 350 फ्लैट बनाने का तैयार किया प्लान
– आवश्यकता पड़ने पर आसपास के क्षेत्र में जमीन चिन्हित कर फ्लैटो की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है : एस बी सिंह
मथुरा। वृंदावन में बिहारीजी कोरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों को बसाने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है । 275 प्रभावित परिवारों की आवासीय योजना बनाने के लिए रुक्मिणी विहार और सुनरख बांगर में जमीन का चयन मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है जहाँ फ्लैट बनाकर प्रभावित लोगों को मांग के अनुरूप उपलब्ध कराए जाने की योजना है।
वृंदावन में श्रीबाँकेबिहारी जी के दर्शन को आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कोरिडोर निर्माण की दिशा में जिला प्रशासन तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहाँ एक तरफ प्रस्तावित कोरिडोर के लिए करीब 5.5 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है तो दूसरी तरफ इससे प्रभावित परिवारों को बसाने की योजना भी तैयार कर ली गई है। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि कोरिडोर से प्रभावित भू स्वामियों को रुक्मिणी विहार या फिर सुनरख में बसने का विकल्प दिया जाएगा। इन दोनों ही स्थानों पर जमीन का चयन कर लिया गया है। चयनित क्षेत्र में आवासीय योजना के रूप में फ्लैट बनाए जाएंगे। यह कार्य मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बिहारीजी कोरिडोर के लिए चिन्हित जमीन अधिग्रहण से 275 भवन स्वामी प्रभावित हो रहे है जिसमें 200 दुकान भी शामिल है । यहाँ प्रभावित इन सभी दुकानदारों को कोरिडोर में दुकान आवंटित की जाएंगी। साथ ही सभी प्रभावित लोगों को जमीन और भवन के अनुसार मुआवजा भी दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरिडोर से प्रभावित होने वाले परिवारों को एक ही क्षेत्र में बसने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसके लिए आवासीय योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है।
बिहारीजी कोरिडोर से प्रभावित परिवारों के लिए प्रस्तावित आवासीय योजना की जानकारी देते हुए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि रुक्मिणी विहार आवासीय योजना में चार बड़े प्लाट इसके लिए चयनित किए गए हैँ जहाँ वन और टू बीएचके 325-350 फ्लैट तैयार करने की योजना है। इसके अलावा और आवश्यकता होने पर सुनरख बांगर में भी करीब साढ़े तीन एकड़ जमीन भी चयनित की गई है। उन्होंने बताया कि रुक्मिणी विहार में 3924.91 स्क्वायर मीटर, 2844 स्क्वायर मीटर, 1800 स्क्वायर मीटर तथा 1504 स्क्वायर मीटर के प्लाट इस योजना के लिए चयनित किए गए हैँ। जहाँ 325 से 350 फ्लैट तैयार हो जाएंगे। ग्रुप हाउसिंग में यह सभी फ्लैट टू बीएचके होंगे।
विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी ने बताया कि बिहारीजी कोरिडोर से प्रभावित लोगों के लिए प्रस्तावित फ्लैट की योजना का डिजायन भी तैयार कर लिया गया है। वृंदावन में रुक्मिणी विहार योजना में घर बनाना पहली प्राथमिकता है।