मथुरा। वृंदावन में बिहारी जी कॉरिडोर और मंदिर न्यास को लेकर गोस्वामीजनों के विरोध के बीच सोमवार को मंडलायुक्त के नेतृत्व में अधिकारियों ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उनका पक्ष सुना और कॉरिडोर की आवश्यकता के साथ उससे होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। गौरतलब रहे कि बीते दिवस गोस्वामीजनों के साथ अधिकारियों ने बैठक की थी जो कि बेनतीजा रही।
बैठक में मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वृंदावन में बिहारी जी के भक्तजनों को दर्शन दौरान होने वाली दुश्वरियों से निजात दिलाने के लिए काशी के पैटर्न पर कोरिडोर बनाया जाना है। इसके लिए न्यायालय से हरी झंडी मिल गई है। इस व्यवस्था को देखने के लिए राज्य सरकार ने बिहारी जी मंदिर न्यास की भी घोषणा कर दी है। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर जो स्थितियां पहुंच रही हैँ उन्हीं के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। वृंदावन में 2500 करोड़ की विकास परियोजनाएँ प्रस्तावित हैँ।
सोमवार को व्यापारियों के साथ टीएफसी में बैठक के दौरान अवगत कराया कि कॉरिडोर से किसी का अहित नहीं होने वाला है। श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ जाएगी। व्यापार में इजाफा होगा और अधिक लोगों को यहाँ रोजगार मिलेगा। बनारस इसका उदाहरण है।
जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि कोरिडोर से प्रभावित व्यापारियों को दुकान भी दी जाएंगी। निर्धारित मुआवजा दिया जाना ही है। मंदिर न्यास बनने से गोस्वामीजनों के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी। सेवा पूजा पूर्ववत रहेगी। उनकी सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम रहेंगे। कॉरिडोर और न्यास के बनने से वृंदावन के विकास के साथ बिहारी जी के भक्तों के लिए सहूलियत बढ़ जाएंगी।
वृंदावन के पर्यटक सुविधा केंद्र पर आयोजित बैठक में कमिश्नर आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह DIG शैलेश पांडे, DM चंद्र प्रकाश सिंह, SSP श्लोक कुमार, ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्याम बहादुर सिंह, नगर आयुक्त जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा अमरेश कुमार, एसडीएम सदर अभिनव जैन सहित स्थानीय भाजपा नेता, पार्षद, बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।