मथुरा । मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र में जन सुविधाओं और बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों श्रद्धालुओं की सहूलियत को लेकर बुधवार को सांसद हेमा मालिनी ने अपने ओमेक्स सिटी स्थित आवास पर नगर आयुक्त शशांक चौधरी से गहन चर्चा की। सांसद हेमा मालिनी ने उनसे कहा कि प्रमुख मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने की आवश्यकता है। इसके अलावा वृंदावन में पार्किंग के लिए स्थान और विकसित किए जाएं। सांसद ने कहा कि सफाई के साथ-साथ रात्रि समय में प्रकाश की भी अच्छी व्यवस्था रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वृंदावन मथुरा के प्रमुख मार्गों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सफाई व्यवस्था के लिए डस्टबिन लगवाने के साथ-साथ आवारा पशुओं के नियंत्रण पर भी ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बंदरों के पकड़े जाने के अभियान को भी लेकर निर्देश दिए।
नगर आयुक्त श्री चौधरी ने उनको अवगत कराया की बड़ी संख्या में सफाई कर्मी वृंदावन के परिक्रमा मार्ग और मंदिर के आसपास सफाई के लिए तैनात किए गए हैं। सफाई व्यवस्था में मैन्युअल वर्क के अलावा मशीनों से भी कार्य लिया जा रहा है। पार्किंग के लिए कई स्थान चयनित कर लिए गए हैं जिन पर जल्दी ही पार्किंग व्यवस्था शुरू हो जाएगी। बंदरों को पकड़ने के लिए शीघ्र ही अभियान शुरू होने वाला है उसके लिए टेंडर कर दिए गए हैं।

















Views Today : 597